News Addaa WhatsApp Group

MLC elections UP: 36 सीटों पर मतदान से पहले ही 9 पर BJP का कब्जा, जानिए क्या खेल हुआ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Mar 24, 2022  |  10:49 AM

805 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
MLC elections UP: 36 सीटों पर मतदान से पहले ही 9 पर BJP का कब्जा, जानिए क्या खेल हुआ

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में सपा के कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने से पहले ही पीछे हट गए हैं। बुधवार को सपा के चार प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर भाजपा की जीत पक्की कर दी। वहीं, एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया। कुल मिलाकर 9 सीटों पर बिना चुनाव ही भाजपा की जीत पक्की हो चुकी है। विधान परिषद की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होना है। पहले चरण की 30 सीटों के लिए गुरुवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जबकि, बुधवार को दूसरे चरण के छह सीटों के लिए पर्चों की जांच हुई।

आज की हॉट खबर- गोरखपुर : चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने...

उम्मीदवारों के नाम वापस लेने से समाजवादी पार्टी की उम्मीदों पर झटका लगा है। बुधवार को बदायूं से सपा उम्मीदवार सिनोद शाक्य ने पर्चा वापस ले लिया। उनके एक दिन पहले लखनऊ में भाजपा नेतृत्व से मुलाकात के भी चर्चाएं थीं। इससे बदायूं से भाजपा के वागीश पाठक की जीत तय हो गई है। हरदोई से सपा प्रत्याशी रजीउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां के भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी। रजीउद्दीन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के घर पर बैठे दिखाई दिए।

मीरजापुर-सोनभद्र से सपा प्रत्याशी रमेश यादव ने भी चुनाव लड़ने से मनाकर भाजपा के विनीत सिंह की राह साफ कर दी। जिस गाजीपुर जिले की सभी सीटें सपा ने विधानसभा में जीती थीं, वहां के भी पार्टी प्रत्याशी ने पीठ दिखा दी। सपा प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ला पर्चा वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के साथ घूमते नजर आए। इन सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय हो गई।

अलीगढ़ में नहीं पेश किया प्रस्ताव: सपा के अलीगढ़ से प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव का पर्चा भी बुधवार को खारिज हो गया। भाजपा ने उनके प्रस्तावक के फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की थी। बुधवार को उन्हें प्रस्तावक पेश करना था, लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद पर्चा खारिज हो गया और भाजपा का रास्ता साफ हो गया। इसके अलावा मथुरा-एटा-मैनपुरी की दोनों सीटों व लखीमपुर से सपा प्रत्याशी का पर्चा मंगलवार को ही खारिज हो गया था।

वहीं, बुलंदशहर-गाजियाबाद से रालोद प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया था। इससे 9 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। बुधवार को दूसरे चरण के पर्चे की जांच के बाद छह सीटों पर कुल 20 प्रत्याशी बचे हैं। यहां 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति
एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति

गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking