Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 19, 2022 | 7:05 PM
631
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव के चवरपार टोले में हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से सार्वजनिक ज़मीन पर कब्जा किये लोगों का कब्जा हटवाया जबकि उसी टोले पर हुए कुछ अन्य अतिक्रमण बाकी रह गए जो लोगो मे चर्चा का बिषय बना हुआ है।
उक्त गांव में प्रशासन द्वारा खलिहान व सड़क की जमीन पर झोपड़ी आदि बनाकर अतिक्रमण किये धारी, केदारी,लक्ष्मी,बंसी,पारस,मदन,जितेंद्र,भान आदि का कब्जा हटवाया।जबकि जिम्मेदारो द्वारा वही कुछ अन्य अतिक्रमण हटवाने से वंचित रह गए जो चर्चा का बिषय बना हुआ है।इस सम्बंध में हल्का लेखपाल ने बताया कि शाम हो जाने के चलते अभी कुछ अतिक्रमण बाकी रह गए है जिन्हें अगली तिथि को हटवाया जाएगा।उक्त अतिक्रमण हटवाने के दौरान राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल के साथ स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही।
Topics: नेबुआ नोरंगिया