Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 18, 2023 | 6:07 PM
1142
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । स्थानांतरण के बाद भी थाना से चालक का मोह नहीं छूट रहा है। लोगो से जुगाड़ लगाकर सरकारी वाहन चालक थाना में जमा हुआ है। आखिर कार स्थानांतरण सूची जारी होने के आठ माह बाद भी चालक को रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा है यह समझ से परे है।
नेबुआ नौरंगिया थाना में पदस्थ सरकारी वाहन चालक ओमप्रकाश को आठ माह पहले खड्डा थाना पर स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा किया गया था। लेकिन स्थानांतरण सूची जारी होने के आठ माह बाद भी अभी तक उसको नेबूआ थाने से रिलीव नही हुआ है। अभी तक चालक ओमप्रकाश को कार्यमुक्त नहीं किए जाने से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है। थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता व कसावट लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई गई। जिसके तहत थानों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों का स्थान्तरण किया गया था, जानकारों की बातो पर अगर विश्वास करे तो उक्त चालक लगभग पांच वर्षो से नेबुआ नौरंगिया थाने पर ही जमा है,विडम्बना है कि स्थानांतरण के बाद भी चालक थाना छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह यह चालक ओमप्रकाश पुलिस विभाग की तबादला नीति को मुंह चिढ़ा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया