Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 22, 2023 | 3:59 PM
329
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। रामकोला पी चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के शादी छपरा गांव में कृषि कार्य उपकरण बनाने वाली कम्पनी इ एग्रो केयर के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा किसानों को इसके लाभ के बिषय में बताया गया।
उक्त प्रदर्शनी में इ एग्रो केयर सेल्स हेड यूपी उत्सव यादव व इंजीनियर धर्मेंद्र यादव ने क्षेत्र के प्रगतिशील किसान व पूर्व चेयरमैन मनोज राय के खेत मे कम्पनी के विभिन्न उपकरणों को चला कर किसानों को दिखाया व उससे होने वाले लाभ के बिषय में विस्तृत जानकारी दी।इसी कड़ी में रामकोला चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह,अपर महाप्रबंधक गन्ना सतीश बलियान,डबलपमेंट हेड संजय कुमार त्रिपाठी,अपर प्रबंधक राहुल सिंह,ब्लाक प्रभारी अखिलेश राय आदि ने भी उक्त उपकरणों के उपयोगिता के विषय मे बताते हुए कहा कि उक्त उपकरण मिल के माध्यम से किसानो को सब्सिडी पर उपलब्ध है जिन किसानों को इनकी आवश्यकता है वे मिल से सम्पर्क कर इसका लाभ ले सकते है।
इस दौरान मिल के कमदार राजेश पाण्डेय,संजय शुक्ला,इंदल कुमार यादव,उदयभान आदि के साथ क्षेत्र के दिनेश राय,संदीप राय,सन्तोष राय,रामानन्द राय,सुदर्शन कुशवाहा,दीनानाथ यादव,गबोधर कुशवाहा,सिंहासन कुशवाहा,फागु पासवान, मलखान राजभर,गणेश कुशवाहा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया