Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 20, 2024 | 6:33 PM
1172
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आंधी, बारिश और तूफान के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहां बाली गांव की एक 12 वर्षीय किशोरी झुलस गई, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। स्वजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव को दे दिया जिसे स्वजनों ने दफन कर दिया।
देवतहा बाली गांव में सोमवार की सुबह आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से घर से बागीचे में आम लेने गई 12 वर्षीय किशोरी सकीना खातून चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई, आनन -फानन में ननिहाल के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके मौत हो जाने की पुष्टि हो गई। मृतक किशोरी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी, स्वजनों के पोस्टमार्टम नहीं कराने के अनुरोध पर उनके शव को दफना दिया गया। मौत से रिश्तेदारी सहित घर में मातम का माहौल है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया