Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 13, 2022 | 5:11 PM
547
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मनसा छापर के प्राथमिक विद्यालय की नीलामी की गई थी। जिसमे ग्राम प्रधान और ठेकेदार द्वारा नीलामी में ईट निकालने की जगह पर वहां से पूरा मट्टी सहित नीव का ईट और मिट्टी भी निकाला जा रहा है अब दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है। यहां तक कि जेसीबी से यहां विद्यालय की भरी भराई मिट्टी विद्यालय परिसर से दुर ले जाया जा रहा है। जबकी नीलामी में सिर्फ ईट गिट्टी छड़ का भुगतान किया गया। फिर यह भरी भराई मिट्टी विद्यालय की कहां जा रही है और किसके आदेश से जा रही है। इससे विद्यालय को नुकसान हो सकता है ।
इसके माध्यम से शासन प्रशासन दिन प्रति दिन लापरवाह होते जा रहा है। अभी तक इसकी कोई जांच नहीं की गयी। यह कि विद्यालय की नीलामी की गई थी इसके माध्यम से ठेकेदार और प्रधान के द्वारा विद्यालय की जमीन की नीलामी की गई। ईंट के साथ ही साथ मिट्टी भी निकाली जा रही है लेकिन खनन विभाग द्वारा अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया