Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2023 | 6:55 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव में आपसी जमीन के बटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में जम कर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षो से तीन लोगों के घायल होने की खबर है।सूचना पर पहची पुलिस घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाते हुए अग्रीम करवाई में जुटी हुई है।
शुक्रवार शाम को उक्त गांव निवासी दो सगे भाई रुदल चौहान व चन्द्रभान चौहान पुत्रगण ललई के बीच आपसी बटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।उक्त मारपीट में एक पक्ष से पवन व रुदल तथा दूसरे पक्ष से एक महिला ज्योति घायल हो गई जिन्हें सूचना पर पहची पुलिस ने इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।उक्त घायलों में पवन की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु भेजवाया गया है अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है।उक्त प्रकरण की जांच कर न्याययोचित कार्यवाई की जाएगी।