Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 28, 2021 | 5:47 PM
1045
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गंभीरछपरा में मंगलवार देर शाम को एक नव युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में फंदे से लटककर मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिरहाल समाचार लिखे जाने तक घटना के कारण का पता नही चल सका है।
उक्त गांव निवासी भुट्टी प्रसाद मंगलवार शाम को अपने घर से करीब 200 मीटर दूर बने घोट्ठे पर एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकते मिला।परिजनों ने उसे फंदा काटकर घर ले गये।उसके बाद सभी उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में थे कि इसी बीच किसी की सूचना पर पहची पुलिस शव को कब्जे में ले पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त मृतक नव युवक के पिता की माली हालत काफी ख्शती बताई जा रही है।इस सम्बंध में हल्का एस आई उमेश यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।