Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 5, 2022 | 5:59 PM
349
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। पिपरा बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच खाद्य सुरक्षा एवम् संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ। ततपश्चात बिद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये।इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पडरौना/खड्डा बृजेश कुमार द्वारा स्वच्छ खाद्य पदार्थों के उपयोग पर जोर दिया गया और बताया गया कि सभी को हमेशा शुद्ध खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेवरही अमित कुमार राणा ने बताया कि बाजार में मिलने वाली सब्जियां,फल,दलहन, तिलहन आदि को बिना जांचे परखे नही लेनी चाहिए और उक्त सामग्रियों की शुद्धता जांचने के तरीके भी बताए। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुकानों पर खुले में रखे वस्तुओं के प्रयोग से हमेशा बचकर रहना चाहिए क्योंकि इससे विभिन्न प्रकार के रोग फैलते हैं और आए दिन हम जाने अनजाने में जहरीली पदार्थों का सेवन कर रहें हैं। दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाली विभिन्न हानियों का विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गई और अपने घर परिवार के लोगो को भी जागरूक करने की बात की गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत सभी अतिथियों को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित करते हुए आभार प्रगट किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण व बच्चे मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया