Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 17, 2023 | 7:58 PM
503
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता का कुनवा जिम्मेदारो से न्याय न मिल पाने की स्थिति में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह से अपने घर पर आमरण अनशन पर बैठा हुआ है जो समाचार लिखे जाने तक जारी रहा हालाकि थानाध्यक्ष मौके पर पहुच अनशनकारी परिवार को समझाने का भरसक प्रयास किये लेकिन अनशन तुड़वाने में सफल नही हो सके।
उक्त गांव निवासिनी एक नावलिक के साथ बीते 3 अगस्त को दुष्कर्म हुआ।उक्त प्रकरण में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।पीड़िता की माँ का आरोप है कि उक्त मुकदमे के विवेचक उक्त मामले के कुछ आरोपियों से मिल उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे है जिसको लेकर पीड़िता की माँ ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लगायत पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र सौप विवेचक बदलने तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई लेकिन उक्त जिम्मेदारो से कोई सकारात्मक परिणाम न मिलता देख वह अपने पूरे कुंनवे के साथ 17 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठ गई जो समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।
Topics: नेबुआ नोरंगिया