Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 11, 2022 | 7:57 PM
472
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पटेरा बुजुर्ग गांव के समीप से मुखबिर की सूचना पर एक अदद पिकप पर लदे 7 राशि गो वंशीय पशुओं को बरामद कर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
बृहस्पतिवार भोर 4 बजे के करीब थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गोवंशीय पशुओं से लदी एक पिकप को लेकर तस्कर वध के लिए ले जा रहे है तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष अपने स्टॉप एसआई दीपक सिंह, एसआई आलोक सिंह ,एसआई इंद्रभान हेड का.अरविंद यादव,अरविंद गिरी,मानवेन्द्र सिंह,बृजमोहन सिंह,कमलेश यादव,का.बिनोद यादव,ओमप्रकाश यादव के साथ मौके पर पहुच घेरा वन्दी कर दिए। इसी बीच आ रही पिकप चालक पुलिस की घेरा बंदी देख पिकप छोड़ अंधेरे का फायदा उढ़ाते हुए भाग निकला। पुलिस उक्त पिकप को कब्जे में लेते हुए देखा तो पाया कि पिकप में 7 राशि गोवंशीय पशु लदे है जिसे थाने ला सम्बंधित धाराओं के तहत मुक़दमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया