Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 13, 2022 | 4:32 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड क्षेत्र के सेखुई खास स्थित आरपी चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों द्वारा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली निकाली गई।
उक्त रैली को उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रैली बिद्यालय प्रांगण से बिभिन्न देश भग्ति नारा लगाते हुए अनेक गावो भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुच संपन्न हुई।इसी कड़ी में बिद्यालय के प्रबंधक अजित पाल,प्रधान चार्य रंजना शर्मा व उप प्रधानाचार्य लालबाबू पाल द्वारा उपजिलाधिकारी महोदया को बुके देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान बिद्यालय के शिक्षक अरमान अली,बिबेक अस्थाना,शिवेंद्र जयसवाल, लल्लन कुशवाहा व शिक्षिकाएं प्रगति,जया, पलक, सालू, पूनम,नुबा,स्मृति,अम्बिका,खुशबू आदि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया