Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 23, 2023 | 7:02 PM
351
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड क्षेत्र के सिरसिया वीरभान में राम नवमी के अवसर पर आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन आचार्यो के विधिवत पूजनोपरांत कथा वाचिक द्वारा श्रद्धालुओ को रामकथा का रसपान कराया गया साथ ही रात्रि रामलीला का मंचन हुआ जिसे देख दर्शक भावविहोर हो गए।
उक्त यज्ञ के दूसरे दिन आचार्यो द्वारा आचार्यो द्वारा माँ भगवती का विधिवत पूजन अर्चन किया गया ततपश्चात कथा वाचिका मीना शास्त्री ने अपने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान करते हुए तुलसीदास कृत रामचरित मानस पर चर्चा करते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण आर्यव्रत के सनातनियो रामचरित मसान का पाठ करते रहते है क्योंकि अवधि में रचित रामचरित मानस की भाषा अत्यंत सरल से और यह एक साक्षर से लेकर प्रकांड विद्यवान तक सभी आसानी से पढ़ व समझ सकते है इसी कड़ी में उन्होंने श्रद्धालुओ के समक्ष भगवान राम के बंशजो की कथा कहि।इसी कड़ी रामलीला के प्रथम दिन शिव विवाह का मंचन किया गया जिसका आयोजन समिति के सदस्यों ने फीता कर उद्घाटन किया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया