Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 26, 2023 | 4:36 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर। रामकोला पी चीनी मिल क्षेत्र के सर्किल नम्बर 12 के प्रगतिशील किसान/पूर्व चेयरमैन के गन्ने की फसल में मिल कर्मियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव कराया गया।
प्रगतिशील किसान मनोज राय के पिपरा खुर्द स्थित प्लाट के गन्ना फसल में मिल द्वारा ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव कराया गया।क्षेत्र में पहलीवार ड्रोन से खेतो में दवा छिड़काव को देखने के लिए उनके खेत के समीप सैकड़ो किसानों की भीड़ एकत्र हो गई।छिड़काव करवा रहे रामकोला मिल के जी0एम0 यशराज सिंह,डी0जी0एम0केन सतीश बालियान,डी0जी0एम0एचआर मानवेन्द्र राय,डवलप मेन्ट हेड सजंय त्रिपाठी,मार्केटिंग हेड नरेन्द्र सिंह फोगाड, ब्लाक प्रभारी पिपरा अखिलेश राय,सुपरवाइजर क्रमशःराजेश पाण्डेय,सजंय शुक्ला,उदयभान,इन्दर यादव आदि ने किसानों को बताया कि आप सब भी अपने कामदार से मिल कर उक्त ड्रोन से दवा का छिड़काव करवा सकते है।साथ ही मिल कर्मियों ने मौजूद किसानों को पेराई सत्र शुरु होने से पहले किसानों के गन्ना सर्वे,मोबाइल नम्बर जोड़वाने,पर्ची मोड़ चेंज कराने आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान क्षेत्र के किसान डॉक्टर धीरेन्द्र राय,सजंय राय,रामानन्द राय,संजीव राय,जितेन्द्र राय,आशुतोष मिश्रा,मुन्नर यादव,मजीदअंसारी,नितेश,विनय सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया