Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 12, 2023 | 4:35 PM
827
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजूरिया न. 3 में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।सुबह परिजनों को घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर डॉग स्कवायर्ड टीम के साथ पहची पुलिस चोरों द्वारा घर से दूर लेजाकर तोड़े गए बॉक्स के आधार पर छानबीन में जुट गई साथ ही खोजी कुत्ता बॉक्स सूंघने के पश्चात एक गांव तथा दो बगल के टोले के घर मे घुसा जिसको लेकर ग्रामीण तरह तरह के कयास लगा रहे है।
उक्त गांव निवासी बिश्वनाथ मिश्रा के घर शुक्रवार रात अज्ञात चोरों द्वारा छत से होते हुए आंगन में उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सुबह जब घर की महिलाए जगी तो पाया कि दो कमरों में लगे ताले टूटे हुए है तथा सामन इधर उधर बिखरा पड़ा है इसकी जानकारी उन्होंने घर के पुरुषों को दी। पुरुष तत्काल घटना से पुलिस को अवगत कराए। सूचना पर पहची डॉग स्क्वायर्ड टीम के साथ पहची पुलिस चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई। जबकि खोजी कुत्ता चोरों द्वारा खेत मे छोड़े गए कुछ सामान व कपड़ो को सूंघने के पश्चात एक गांव तथा दो बगल के टोलो पर रहने वालों के घर मे घुसा। इधर पीड़ित परिवार चोरों द्वारा चाँदी के सिक्कों व आभूषणों की चोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त घटना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।जिन लोगो के घर खोजी कुत्ता गया था उनसे पूछताछ की जा रही है फिरहाल अभी कोई ठोस सुराख नही मिला है लेकिन पुलिस उक्त चोरी के अतिशीघ्र खुलासे हेतु प्रयासरत है।