Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 24, 2023 | 7:06 PM
370
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर। कृषि सम्बन्धी उत्पाद बनाने वाली कम्पनी सीजेन्टा व रामकोला चीनी मिल के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के शादी छपरा गांव में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।
सीजेन्टा कम्पनी के विजनेस मैनेजर त्रिलोक पाल,एरिया मैनेजर रोहित राय,टेक्निकल मैनेजर आमजन आलम ने मौजूद किसानों को उक्त कम्पनी के उत्पाद बर्टाको के खूबियों की जानकारी देते हुए इसका प्रयोग करने की सलाह दी एवं अपने कम्पनी का एक एप्प किसानों के मोबाइल में लोड कराया जिससे उनके खेती सम्बन्धी समस्या का वैज्ञानिक समाधान मिल सके।साथ ही उक्त उत्पाद का प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसान मनोज राय के गन्ना फसल से भी किसानों रूबरू कराया।उनके गन्ना फसल को देख मौजूद किसानों ने इसकी सराहना की।इसी कड़ी में रामकोला पी चीनी मिल के यूनिट हेड यशराज सिंह,बीडीएन केन सतीश वालियान ने उक्त गोष्टी को सम्बोधित करते हुए किसानों को शरद कालीन गन्ना बुआई के साथ सह फसल खेती करने की सलाह दी जिससे उनका खेती से लाभ बढ़ सके साथ ही उन्होंने ने किसानो को गन्ना सर्बे से लेकर पर्ची कलेंडर,गन्ना तौल क्षमता,पर्ची तौल मोडचेंज आदि की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान रामकोला पी के ब्लाक इंचार्ज अखिलेश राय,ऋषिकेश सिंह सहित समस्त गन्ना सुपरवाइजर एवं क्षेत्र के किसान बिचण्डी जयसवाल,ताराचंद कुशवाहा,दिनेश राय,आशुतोष मिश्रा,संतोष राय,बिश्वजीत राय,वशिष्ट राय,वकील कुशवाहा,नितेश,संजय आदि सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया