Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2021 | 6:30 PM
794
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मंसाछापर/कुशीनगर। नेहरु इण्टर कालेज मंसाछापर में गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों का एक दिवसीय गोष्ठी एंव बालक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मेधाविओं को सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में माघी कोठिलवाँ उत्तरी के छात्रों द्वारा मंण्डलीय खेल कूद प्रतियोगिता योग में प्रथम स्थान पाने पर बच्चों के साथ शिक्षक धनंजय कुमार तालुकदार को सम्मानित किया गया वहीं बंदना भारती प्राथमिक विद्यालय चैती मुसहरी को मंण्डलस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व चिरगोड़ा को पीटी में प्रथम स्थान पाने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरु इण्टर कालेज मंसाछापर के प्रधानाचार्य रामनरेश प्रसाद ने कहा कि आज मंण्डलस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जो बिजयी हुए है उसमें शिक्षकों का मेहनत ही का ही देन है।बीईओ बिशुनपुरा देवमुनि वर्मा ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि अंय विद्यालय के शिक्षक भी उनसे सिखें।
इस मौक़े पर प्रमोद यादव अध्यक्ष प्रा०शि०संघ,संजय कुमार मिश्र पूर्व अध्यक्ष,राजीव उपाध्याय,अरुणेंद्र शुक्ल,अवधेश कुमार,मारकाण्डेय यादव कैलाश नाथ शुक्ला,डा० राम महेश प्रजापति,कृष्णानंद मिश्र,सत्यजीत दूबे,राजेश सिंह,अजीत सिंह,ग्राम प्रधान अख्तर अंसारी,सुनील दीक्षित, राजेन्द्र यादव, ज्ञानेंद्र यादव,उदयभान मद्धेशिया, जमशेद अंसारी ,बबलू अंसारी , मोहन कुशवाहा,भीम सिंह,पंकज मल्ल ,नथुनी ऊर्फ गोबरी चौहान, अशोक कुशवाहा, नुरअख्तर संतोष कुशवाहा आदि लोग रहे। मंच संचालन शिक्षक बलराम सिंह व मैतुल मस्ताना ने किया।
अजित यादव/न्यूज अड्डा
Topics: जटहा बाजार