नेंबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासिनी एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या अंजाम दिया।परिजन उसके इस कृत्य को करने का कारण लंबे समय से चली आ रही विमारी को बता रहे है हलाकि पुलिस पंचनामा बनवाते हुए पीएम कार्यवाई में जुटी हुई है।
उक्त बाजार निवासी सन्दीप गुप्ता की पत्नी आभा उम्र लगभग 22 वर्ष रविवार देर रात फंदे से लटक गई।जानकारी होने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका के ससुराल व मायके वालों का कहना है कि वह लम्वे समय से विमार चल रही थी जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसे कृत को अंजाम दिया।मामला सज्ञान में आते ही मौके पर पहुची पुलिस घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पंचनामा बनवा पीएम की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का बिबाह हुए सात साल से कम का समय हुआ है इसलिए उच्चाधिकारियों को बताने के बाद पीएम करवाया जा रहा है।उक्त घटना को लेकर उसके किसी सगी सम्बन्धी का कोई आरोप प्रत्यारोप नही है।