Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 19, 2023 | 8:01 PM
467
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार।बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता न्याय पंचायत सिंधुआ बांगर का आयोजन गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कोहड़ा राजेश गुप्ता एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नित्यानन्द चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन अवसर पर नोडल संकुल जिलसा यादव,संकुल चन्द्र प्रकाश मिश्रा,अजय सिंह सहित प्रधानाध्यापक गोपीचंद,चंद्रभूषण चौबे आदि उपस्थित रहे।खेल प्रशिक्षक रामायन कुमार यादव एवं अनुपम त्रिपाठी ने सभी खेल प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न कराया।इसमें प्राथमिक स्तर बालक खो-खो में प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी विजेता, प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला उपविजेता,प्राथमिक स्तर बालिका खो -खो में प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला विजेता और प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर उपविजेता रहा। जूनियर स्तर बालक /बालिका खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैजनाथपुर विजेता,कोहड़ा उपविजेता, कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक में प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी विजेता,तिवारी टोला उपविजेता बालिका में प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला विजेता,बैजनाथपुर उपविजेता ,कबड्डी जूनियर स्तर बालक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैजनाथपुर विजेता, कोहड़ा उपविजेता,बालिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा विजेता और साड़ी खुर्द उपविजेता रहा।
दौड़ प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर में हीरालाल प्रथम,दिव्याशुं तिवारी द्वितीय राहुल तृतीय,100 मीटर में हिमांशु प्रथम,शादाब द्वितीय, हीरालाल तृतीय,200 मीटर में हिमांशु प्रथम अर्जुन द्वितीय वशीम अकरम तृतीय प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर आरती प्रथम, आयुषी द्वितीय,आशिया तृतीय,100 मीटर में आरती, राधा, शीला 200 मीटर में अनुष्का, शब्बू, अंशु प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे l बालक जूनियर स्तर 100 मीटर आलमीन, लक्ष्मण,आलोक 200 मीटर में नौशाद, चन्दन, लक्ष्मण, 400 मीटर में चन्दन, नौशाद, गोलू बालिका जूनियर स्तर 100 मीटर में गुड्डी,अन्नू, ख़ुशी 200 मीटर में वर्षा,रुकसाना,चांदनी, 400 मीटर में वर्षा, ऋतु,रिया प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये।