Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 1, 2023 | 8:59 PM
808
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर ! क्षेत्र के मिश्रौली बाजार स्थित पुलिस चौकी से सटे नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को हुआ! नाली नाली निर्माण कार्य को क्षेत्र के ग्राम प्रधान व्यापारियों और पुलिस के अथक प्रयास और सहयोग से किया जा रहा है! इसमें यहां के बतौर चौकी प्रभारी इसकी अगुवाई करने का काम किया था! कोतवाली पडरौना के मिश्रौली बाजार के बतौर चौकी प्रभारी विनय मिश्रा ने शनिवार को अपने समस्त चौकी के स्टाफ व्यापारियों और यहां के ग्रामीणों के साथ पुरोहितों से वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा पाठ के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया! गौरतलब हो कि मिश्रौली पुलिस चौकी पर सकरापुर पूल होने के कारण विगत दो दशक से बरसात के दिनों में काफी काश्तकारों का फसल नष्ट होकर डूब जाता था । कुछ काश्तकारों का रास्ता अवरुद्ध हो जाने औऱ घर से मुख्य मार्ग तक घुटने भर पानी भर जाने से यहां के लोगों को उसी पानी से होकर आना पड़ता था! शनिवार को उक्त नाली निर्माण कार्य शुरू हो जाने से यहां के क्षेत्रीय और ग्रामीणों और व्यापारियों में खुशी की लहर है!
इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक आकाशदीप शुक्ला,हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह देवीदीन सिंह, दिनेश यादव, गिरीश गौड,सतीश सिंह,धर्मेन्द्र यादव, अनिल यादव,पंकज यादव,राजीव, मुकेश उपाध्याय,वीरेद विक्रम सिंह, जितेन्द्र सिंह प्रधान दानदोपुर,दोस्त मोहम्मद बड़हरा,सगीर आलम ग्राम प्रधान बड़हरा,इम्तियाज मिश्रौली, कमलेश ग्राम प्रधान अडरौना,कृष्ण मोहन प्रधान आधार छपरा,शम्भू मिश्र मिश्रौली,महेंद्र दिक्षित सिरसिया दिक्षित,सिकन्दर अली ग्राम प्रधान बिशुनपुरा,दूधनाथ वर्मा आधार छपरा, आलम पडरी,नासीर अन्सारी बड़हरा, मन्नु खरवार,धर्मेंद्र यादव रतनवा, हाफिज अली मिश्रौली,धमेंद्र जयसवाल आदी लोग मौजूद रहे !
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना