खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के वैनर तले तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने जनपद फतेहपुर में अधिकारियों के संवेदनहीनता से प्रताड़ना का शिकार लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और धरना देते हुए मृतक लेखपाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार में सरकारी नौकरी और अधिकारियों की प्रताड़ना बंद करने की मांग की।
तहसील सभागार में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष बृज नारायण सिंह उपाध्याय अभिमन्यु मिश्रा एवं महामंत्री विभव शर्मा की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। लेखपालों ने एसआईआर को लेकर अधिकारियों के प्रताड़ना के फलस्वरूप जनपद फतेहपुर में 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार को शादी में छुट्टी देने का निवेदन करने पर एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया जिसके फलस्वरूप प्रताड़ित होकर उनकी मौत हो गई, लेखपाल परिवार को आर्थिक सहायता देने, मृतक आश्रित की नौकरी एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को मांग की है।
इस मौके पर लेखपाल अजीत कुमार, हरेन्द्र नाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, सूरज कुमार चौरसिया, संजय कुमार गुप्ता, धीरज शुक्ला, मधुकर श्रीवास्तव, अमन कौशिक, रामप्रवेश प्रसाद, बांकेलाल प्रसाद, मानिक चंद जायसवाल, विजेन्द्र सिंह, विशाल चौबे, चन्द्रभान प्रसाद, जय प्रकाश सरोज धरनारत रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…