Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 9, 2021 | 5:00 PM
1046
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बाजार में जल निकासी के लिए बनी पुलिया का मुंह बंद होने के चलते बाजार के ग्रामीण जल जमाव की समस्या से जूझ रहे है ऐसे में वे जल जमाव की समस्या के लिए जिम्मेदारो को उत्तरदायी ठहराते हुए बिरोध प्रदर्शन कर अतिशीघ्र उक्त समस्या से निजात की मांग किये है।
जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पिपरा बाजार के होम्योपैथिक अस्पताल के समीप बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी पुलिया का मुंह बंद हो गया जिससे जल जमाव की समस्या उतपन्न हो गई है उक्त समस्या के चलते जहां होम्योपैथिक अस्पताल व जच्चा बच्चा केंद्र जलमग्न हो गए है वही तमाम ग्रामीणों के घरों में भी पानी घुस गया है।जल जमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए अतिशीघ्र जिम्मेदारो से उक्त समस्या से निजात की मांग की है अन्यथा की स्थिति में बृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी है।उक्त बिरोध प्रदर्शन के दौरान केश्वर यादव, लालबाबू कुशवाहा, अरविन्द मद्धेशिया, नन्द मद्धेशिया, हरेन्द्र कुमार, सुनील तिवारी, आरिफ अंसारी, भुखल मद्धेशिया, दिनानाथ यादव, नन्दलाल कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा, राकेश गुप्ता, योगेंद्र कुशवाहा, दिनेश कुमार,आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया विशुनपुरा