Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 14, 2021 | 7:42 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुशीनगर जिले की रामकोला विधानसभा सीट (Ramkola Assembly Seat) की अपनी ही खासियत है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में रामकोला 335 नंबर पर आता है। हालांकि 2012 से ही यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है 2012 में यहां से समाजवादी पार्टी जीती तो 2017 में इस सीट पर बीजेपी की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कब्जा है. इस बार रामकोला विधानसभा (Ramkola Assembly Seat) के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. पिछले परिणाम को देखें तो इस सीट पर सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सभी को मौका मिला है. लेकिन अब बदले राजनीतिक माहौल में यहां पर मुकाबला कांटेदार होने के आसार हैं.
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! कुशीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का बढ़ता दबदबा, क्या सपा-बसपा-कांग्रेस दे पाएंगे चुनौती?
परिसीमन के बाद वर्ष 2012 में रामकोला विधानसभा सीट (Ramkola Assembly Seat) सामान्य से अनुसूचित सीट के रूप में आरक्षित कर दी गई. नतीजतन सारे समीकरण उलट-पलट गए. नए राजनीतिक माहौल और समीकरण के बीच हुए चुनाव में सपा ने अपनी सीट बचा ली. लेकिन जातीय आंकड़ों के हिसाब से इस विधानसभा सीट को देखें तो सैंथवार क्षत्रिय, मुस्लिम और हरिजनों की निर्णायक भूमिका रहती है. इस सीट (Ramkola Assembly Seat) पर पिछले चार विधानसभा चुनावों में दो बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली। जबकि एक बार भारतीय जनता पार्टी ने सफलता हासिल की. फिलहाल इस सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के रामानंद बौद्ध विधायक हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्णमासी देहाती को 55,729 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। 2012 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो लखनऊ की लालसा पाले 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. इन सबको पछाड़ते हुए डॉक्टर पूर्णमासी देहाती ने 50861 मत हासिल कर इस सीट को सपा की झोली में डाल दिया था. परिसीमन (Ramkola Assembly Seat) से पहले 2007 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जसवंत उर्फ अतुल सिंह ने सपा प्रत्याशी राधेश्याम सिंह को हराकर जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया. इस चुनाव में अतुल सिंह को 45097 मत मिले थे जबकि सपा प्रत्याशी राधेश्याम सिंह को 40810 वोट प्राप्त हुए थे. 2002 में इस सीट (Ramkola Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी से राधेश्याम सिंह जीते उन्होंने बसपा के अजीमुल हक को शिकस्त दी थी. 1996 में राधेश्याम ने जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के अंबिका सिंह को हराया था. 1993 में अंबिका सिंह ने बीजेपी से जीत दर्ज की थी. सपा के अजीमुल हक को चुनाव में हराया था. 1991 में अंबिका सिंह बीजेपी से जीते थे. वीरेंद्र बहादुर सिंह जनता दल को हराया था. 1989 में जनता दल के मदन गोविंद राव जीते थे, जिन्होंने कांग्रेस के संजीव सिंह को मात दी थी.
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! हाटा विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानें क्यों खास है हाटा विधानसभा?
यह भी पढ़े! BJP फिर लहराएगी जीत का परचम या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए खड्डा विधानसभा सीट का समीकरण!
Topics: रामकोला