रामकोला/कुशीनगर। आग से पीड़ित परिवार को प्रशासन हर जरूरी मदद सुलभ करा रही है।सूचना मिलने के बाद रात में ही जिले के उच्च अधिकारी मौके पर अपने मातहतों के साथ पहुंच गए थे।डीएम रमेश रंजन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक मृतको हेतु 4-4 लाख रूपये की आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की गई। आग से मरे छः व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। इसलिए संबंधित परिवार को चौबीस लाख रूपये की सरकारी सहायता मिलेगी।
साथ ही पीड़ित परिवार को नगर पंचायत द्वारा रहने के लिए वैकल्पिक रूप में टेन्ट की व्यवस्था के साथ ही परिजनों एवं उनके सगे-संबंधियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गयी है।रात में ही अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…