News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: गन्ना को लाल सड़न एवं चोटी बेधक रोग से बचाव हेतु किसानों को दी गई जानकारी

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Jun 17, 2022 | 4:40 PM
529 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: गन्ना को लाल सड़न एवं चोटी बेधक रोग से बचाव हेतु किसानों को दी गई जानकारी
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला परिक्षेत्र के गन्ना समिति लक्ष्मीगंज के अंतर्गत चखनी पूरन छपरा गांव में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर गन्ने मेंं लगने वाले लाल सड़न रोग एवं चोटी बेधक रोग से बचाव की जाानकारी दी गई और खेत में रोग का निरीक्षण भी किय गया।त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी एवं उप प्रधान प्रबंधक गन्ना ए0 के0 एस0 बघेल ने संयुक्त रुप से गन्ने को लाल सड़न रोग (रेड राट) एवं चोटी बेधक कीट (मुड़िया रोग) से बचाव के लिए किसानों को जागरूक रहने को कहे। श्री बघेल ने जानकारी दी कि इस रोग से बचाव के लिए चीनी मिल द्वारा ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल धाम में विशाल भंडारा...

उन्होंने लाल सड़न रोग की पहचान के संबंध में विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि लाल सड़न रोग की मुख्य पहचान गन्ने के गोभ वाली पत्ती के बीच वाले हिस्से की निचली सतह पर गहरे भूरे रंग की मोती मोतियों जैसी (रुद्राक्ष) माला बन जाती हैं तथा पत्तियां पीली पड़कर सूखने लगती है।रोग न फैले इसके बचाव के लिए उन्होंने बताया कि रोग ग्रसित गन्ने को जड़ से उखाड़ कर नष्ट कर दें और उस स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर डालकर मिट्टी से ढक दें तथा उस खेत में 15 दिन के अंतराल पर हेक्सास्टाप का दो बार छिड़काव कराएं।उन्होंने बताया कि चोटी बेधक रोग में गन्ने की पत्तियों पर छर्रे जैसे छेद दिखाई देते हैं तथा इसकी तितली चांदी की तरह सफेद चमकदार होती हैै। इससे बचाव के लिए प्रातः काल खेत में जाएं और गन्ने की पत्तियों के ऊपर बैठी तितली को पकड़ कर नष्ट कर दें तथा कोराजन/फरटेरा/वर्टाको का इस्तेमाल अवश्य करें। श्री बघेल ने बताया कि चीनी मिल द्वारा लाउडस्पीकर तथा पम्फलेट के माध्यम से इस रोग के बारे में किसानों को जानकारी दी जा रही है तथा किसानों से अनुरोध किया है कि यदि उनके खेत में उक्त रोग या कीट का प्रकोप दिखाई देता है तो तुरंत चीनी मिल के गन्ना सुपरवाइजर या अधिकारी से मिलकर अनुदानित दर पर दवा/ कीटनाशक प्राप्त कर सकते हैं।गन्ना शोध परिषद् शाहजहांपुर के पूर्व निदेशक डा0 बी0एल0 शर्मा,उप महाप्रबंधक गन्ना (कारपोरेट) सतीश बालियान ने भी किसानों को रोग से बचाव की जानकारी दी।

इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक विकास डा0 एस0के0 त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक चन्द्रशेखर सिंह, उप प्रबंधक अनुुुपम यादव,अपर प्रबंधक गन्ना संजय चौबे, अपर प्रबंधक कारपोरेट गन्ना,राजीव शुक्ला,उमेेेश चौरसिया, तारकेश्वर गोविन्द राव सहित क्षेत्र के गन्ना सुपरवाइजर एवम किसान उपस्थित रहे।

Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking