News Addaa WhatsApp Group link Banner

सलेमगढ़ :शिक्षित व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में ऊचाईयां प्राप्त कर सकता हैं- प्रेम चंद्र मिश्र

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 11, 2024 | 6:29 PM
1026 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सलेमगढ़ :शिक्षित व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में ऊचाईयां प्राप्त कर सकता हैं- प्रेम चंद्र मिश्र
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एस आरडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

सलेमगढ़/कुशीनगर (विकाश सिंह) । स्थानीय बाजार मे स्थिति एसआरडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने लोक गीत, राष्ट्रीय गीत , भजन और एकांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कुशीनगर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाइयां प्राप्त कर सकता है। इसलिए जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाय इसके लिए हम सभी अभिभावकों को आगे आना पड़ेगा तभी शिक्षा का विकास होगा।

एसएमडी कालेज के प्रधानाचार्य व सचिव श्रीमती नीभा तिवारी ने कहा बच्चे देश के भविष्य है इन्हें उत्साहीत करने जरुरत है तभी शिक्षा आगे की तरफ बढ़ेगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव ने कहा कि ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता है। कार्यक्रम का संचालन सुबाष प्रसाद द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं विधालय के निदेशक और कार्यक्रम के आयोजक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह शिक्षा संस्थान द्वारा इस क्षेत्र में एक अलग अंदाज में शिक्षा का जोत जलया जारहा है।जो लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान धमेन्द्र पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, सुभाष प्रसाद, उमाशंकर यादव, नारायण अजय सिंह, कृष्णा पाण्डेय, रमाकान्त यादव, राधेश्याम पाण्डेय, पियूष प्रकास, रमेश चन्द्र, अशोक, मन्नु राय,अशोक श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, विवेक कुशवाहा , रंजेश यादव , अंजन पासवान ,अभिषेक द्विवेदी , पीयूष प्रकाश, रमेश चंद्र, दीपक कुशवाहा, प्रीतम कुमार ,श्वेता रावत, रानी कुमारी, पल्लवी पटेल, लवली राय, प्रिया गुप्ता, नीलम जायसवाल ,निधि पटेल ,अजय सिंह, अनुष , विकास चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Topics: सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking