Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Jun 5, 2024 | 7:01 PM            
            362
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन बहादुरपुर में स्थित लिटिल लाटस एकेडमी के परिसर में हुआ। जिसमे वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ सीमावर्ती कस्बों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति आम जन में जागरूकता पैदा की गई। इस क्रम में प्रातः काल विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ एक जुलूस निकाला गया।
कार्यशाला में बोलते हुए भाजपा नेता निलय सिंह ने कहा की वृक्षों का आवश्यक कटन पानी को दूषित करना एवं प्रकृति का दोहन हम सभी के लिए संकटप्रद हो सकता है ।हमें चेतनें की आवश्यकता है,आजकल जो हर तीसरे चौथे घर में कैंसर की समस्या है उसका कारण है पहले हम मकान सुर्खी चूना पर बनाते थे,आज सीमेंट के मकान बनाते हैं जब गर्मी पड़ती है छत गर्म होता है दीवारें गर्म होती है उससे गैस जी गैस निकलती है उसके कारण कैंसर की संभावनाएं बढ़ रही है।पुरानी व्यवस्थाओं को छोड़ना खतरनाक साबित हो रहा है इसका सार्थक विकल्प निकालने की आवश्यकता है।अंधाधुंध गाड़ियों का इस्तेमाल करना जिससे प्रदूषण है हमारे ऊपर के ओजोन लेयर में छिद्र पैदा कर दिया है हमे गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।पेड़ पौधों के अनावश्यक कटान से अनाविष्टि की समस्या पैदा हो गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय के स्वामी,प्रबंधक शैलेंद्र पाठक , सीताराम रावत , मनोज सिंह , रितेश ठाकुर , अरविंद गुप्ता , धनंजय यादव ,पिंकू साह , विनोद गुप्ता,सुजीत गोड , सुनील वर्मा संजय शर्मा , हरिलाल चौरसिया ,कुंदन साह ,सर्वेश साह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सच्चिदानंद यादव ने किया।
Topics: सलेमगढ़