Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 25, 2023 | 5:59 PM
731
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । अभिभावकों को सुनहरी, लुभावने पोस्टर, ध्वनि यंत्र से क्षेत्र में प्रसारण करा कर शिक्षा की उच्च कोटि के प्रसाद वितरित करने वाले किस तरह डग्गामार वाहन को देश के होनहारों से स्कूल की गाड़ी को धक्का दिलवा रहे है।
मामला कुशीनगर जिले के विकाश खंड सेवरही अंतर्गत सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ से जुड़ा है। हुआ यह की स्थानीय कस्बा स्थित एक प्राइवेट विधालय के स्कूल वाहन मंगलवार को सुबह बच्चो को लेकर विधालय जा रही थी, हाईवे चौराहे पर स्कूल वाहन में कुछ तकनीकी समस्या आ गई, चालक ने स्कूल के बच्चो से गाड़ी को धक्का दिलवाना शुरू करा दिया, तब-तक न्यूज अड्डा के फोटोग्राफर की नजर उधर गई जो टिकी की टिकी रह गई, फिर क्या हुआ, कैमरा किल्क हो गया।
यह यक्ष प्रश्न है की सरकार के लाख कोशिश के बाद भी शिक्षा के दुकान के रूप देने वाले जबाबदार लुभावने प्रचार प्रसार करने वाले लोग कब तक अभिभावकों के जेब पर कैची चलते रहेंगे। यह दृश्य देखकर आप भी चौंक गए होंगे। काश ऐसे विधालय को क्या नाम दिया जाए ?
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़