Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 23, 2023 | 5:19 PM
1698
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 636 रैंक प्राप्त कर ऋषि राज ने कुशीनगर जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद कुशीनगर के ग्राम सभा सलेमगढ़ निवासी एक मध्यम परिवार के लड़के की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के युवा छात्र, छात्राओं के साथ आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उल्लेखनीय हो कि कुशीनगर जनपद के सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ के टोला मौजा निवासी ऋषि राज राय पुत्र स्व रामनरेश राय बीटेक मैकिनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल कर सिविल सेवा परिक्षा 2022 में 636 रैंक प्राप्त किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से शुरू हुआ,इन्होंने वर्ष 2016-2019 तक राजस्व लेखपाल के पद पर जनपद कुशीनगर में सेवा दिया है। इसके बाद 2019 में पीसीएस परीक्षा पास कर ड्यूटी जेलर के पद पर योगदान दे रहे है। अब श्री राय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर के जिला का नाम रोशन किया है। ऋषि राज बताते है की मन में अगर सच्ची हौसला हो तो मंजिल दूर नहीं है।
इस सफलता पर तमकुहीराज के विधायक डॉ असीम कुमार राय, पूर्व राज्यमंत्री डा पीके राय, पूर्व विधायक पं० नन्द किशोर मिश्रा, पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रमुख डॉ उदयनारायण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार रामअधार द्विवेदी, राम मिश्रा, मुरारी पटेल, पत्रकार सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी ,लल्लन गुप्ता , पत्रकार अशोक कुमार दिवेदी, अवधेश राय, जयंत कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार चौहान, युवा नेता निलय कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सलेमगढ़ राजकुमार साह, सहित आदि ने बधाई दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान सलेमगढ़