News Addaa WhatsApp Group link Banner

सलेमगढ़: भगवा रंग में डूबा ग्रामीण क्षेत्र, राममय हुआ गलियां और चौराहे; बहादुरपुर में निकाली गई आठ किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 22, 2024 | 6:15 PM
868 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सलेमगढ़: भगवा रंग में डूबा ग्रामीण क्षेत्र, राममय हुआ गलियां और चौराहे; बहादुरपुर में निकाली गई आठ किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा
News Addaa WhatsApp Group Link

सलेमगढ़/कुशीनगर । प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर राम भक्तों में राम की धुन सुनाई दे रही थी शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्र की हर गली चौराहे राममय बन गया था। चारो तरफ एक नारा एक ही नाम जय श्री राम,जय श्री राम की आवाज कानों से टकरा रही थी।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर में ऑपरेशन ‘स्टॉप काउ स्मगलिंग’ शुरू, 20 थाना क्षेत्रों...

युवाओं,नर नारियों के मुंह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की चौपाई रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम सुंदर विग्रह मेघाश्याम गंगा तुलसी शालीग्राम भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम जानकीरमणा सीताराम जय जय राघव सीताराम का गुणगान मुखारविंद से सुनाई दे रहा था लग रहा है कि आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे हैं।

इस क्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित ग्रामसभा बहादुरपुर में लगभग आठ किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे,बच्चियां,महिला,बुजुर्ग एवम नौजवान शामिल हुए।यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व गांव के ही मंदिर में रामलला का पूजन विधिविधान से हुआ।

कार्यक्रम का सफल आयोजन भाजपा के युवा नेता युवाओं के दिल पर राज करने वाले यशस्वी निलय सिंह, धनंजय यादव,मुकेश पाठक,रितेश ठाकुर,अरविंद गुप्ता,गुड्डू कुशवाहा,शक्ति वर्मा,रवि रावत,संजय चौरसिया,महेश चौरसिया,राजू रावत,अनुराग कुशवाहा,दीपू कुशवाहा आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Topics: तरयासुजान सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking