Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 18, 2024 | 6:29 PM
203
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। विकासखंड सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा बलुआ में बाबा जय गुरुदेव का अर्न्तराष्ट्रीय सत्संग चल रहा हैl देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग बाबा जय गुरुदेव का सत्संग सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया गया है। सैकड़ो की संख्या में मौजूद सेवादार सत्संगियों के सेवा सत्कार में लगे हुए है।12 सितम्बर को शोभायात्रा निकालने के बाद सत्संग शुरू हुआ है जिसका समापन 18 सितंबर को तय था। बाबा जय गुरुदेव द्वारा किए जा रहे सत्संग में देश के कोने-कोने से तो लोग आए हुए है। जबकि वहीं नेपाल से बड़े पैमाने पर लोग सत्संग को सुनने पहुँचे । लोगों को रात्रि विश्राम के लिए उचित व्यवस्था का प्रावधान किया गया ।अलग-अलग प्रदेशो से आए सत्संगियों के लिए अलग-अलग भोजन के स्टाल लगे हुए हैं। जहां निशुल्क सत्संगियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्थाएं की गई थी।
बाबा जय गुरुदेव के दर्शन के लिए हाटा विधायक मोहन वर्मा व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद बेलवा-बलुआ में हो रहे सत्संग में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा जय गुरुदेव ने कहा कि हम अपने सत्संग के माध्यम से शाकाहारी बनने का संदेश सब लोगों को देते हैं।
इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव के परम शिष्य योगी पृथ्वीनाथ ने सभी से शाकाहारी बनने की अपील की |
Topics: सुकरौली