Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2023 | 3:53 PM
545
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर (अरविन्द कुमार चौहान) । नगर पंचायत सेवरही के शिवाघाट पे वन महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल व बन विभाग के रेंजर अधिकारी हरिकेश नायक अम्बेडकर नगर के सभासद पप्पु जायसवाल द्वारा बृक्षारोपण किया गया साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिवाघाट की सफाई नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल जी के द्वारा किया गया.
इस मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश मद्धेशिया कृष्णा जायसवाल लाल बहादुर, अजय चौबे, धुरेंधर सिंह इत्यादि तमाम लोग मौजुद रहे.
Topics: सेवरही