कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और उपभोक्ताओं के भरोसे को बनाए रखा है। यही कारण है कि युवा ही नहीं, हर वर्ग के लोग बजाज की नई पेशकशों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी कड़ी में बजाज ने अपनी चर्चित बाइक पल्सर N160 के नए अवतार का सलेमगढ़ नेशनल हाईवे स्थित गोलू बजाज एजेंसीज पर भव्य शुभारंभ किया।
भव्य ग्रैंड ओपनिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि बजाज ने गुणवत्ता और भरोसे की जो पहचान बनाई है, वही इसे उपभोक्ताओं का पसंदीदा ब्रांड बनाती है।
कार्यक्रम में गोलू बजाज एजेंसीज सलेमगढ़ के प्रो. शैलेन्द्र गुप्ता उर्फ गोलू बाबू पूरे समारोह के आकर्षण का केंद्र बने रहे। उन्होंने बताया कि नई पल्सर N160 उपभोक्ताओं की जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
उन्होंने कहा “इस बाइक की खासियत यह है कि दो लोग आराम से लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। इसमें गोल्डन साकर, ड्यूल चैनल, ऑटो कूलिंग सिस्टम, सिंगल सीट डिज़ाइन, एलईडी सिग्नल समेत कई आधुनिक फीचर शामिल किए गए हैं। हमारी पूरी टीम उपभोक्ताओं की खुशियों और उनके भरोसे को सबसे ऊपर रखती है, इसी वजह से हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते। आज पेश की जा रही नई पल्सर N160 इसी गुणवत्ता की मिसाल है।”कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, अमित तिवारी तथा प्रसिद्ध उद्घोषक सच्चितानंद यादव उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। एजेंसी के स्टाफ में भगवान सिंह, ललन गुप्ता, विक्की शर्मा, अशरफ अली, नाजिया, कुमारी मंशा सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोलू बजाज एजेंसीज सलेमगढ़ में नई पल्सर N160 का यह भव्य शुभारंभ क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण और चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…
बोदरवार/कुशीनगर :- क्षेत्र के बनकटा बाजार मे आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान…