News Addaa WhatsApp Group link Banner

पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Oct 28, 2023 | 7:03 PM
414 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। शनिवार को क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने कहाकि आज जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग व एथलेटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रातः 11ः00 बज खेल का उद्घाटन कृष्ण कुमार जिला उद्यान अधिकारी व रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल का शुभारम्भ किया गया जिसमें कबड्डी में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया एवं एथलेटिक्स खेल में 70 बालक व 40 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें 12 इवेन्ट बालक एवं 12 इवेन्ट बालिकाओं का किया गया जिसमें 24 प्रथम, 24 द्वितीय, 24 तृतीय बालक/बालिकाओं का पुरस्कार आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से खिलाड़ियों के खाते में भेजा जायेगा। तथा कबड्डी जूनियर बालिका में 1-स्पोट्स स्टेडियम-कुशीनगर 2-मनीषा क्लब कुशीनगर 3-रेड इगंल हाटा कुशीनगर 4-प्रकाश क्लब कुशीनगर,देवरिया पाण्डेय कुशीनगर 5- गोपाल प्रसाद क्लब पडरौना 6- प्रकाश नारायण क्लब जंगल अमवां पोस्ट-बेलवां, कुशीनगर 7- सुपर गोल्डी 8-सपहा पडरौना-कुशीनगर 9- रामपुर पौटवां हाटा कुशीनगर 10- नवल क्लब प्रतिभाग किया जिसमें विजेता-रामपुर पौटवां, हाटा, कुशीनगर व उप-विजेता स्पोट्स स्टेडियम-कुशीनगर रही।

आज की हॉट खबर- खड्डा कस्बे में अपर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम के नेतृत्व...

इस अवसर पर सूरज कुमार, अनिल मिश्रा, दुर्गावती, पंकज, संदीप, राजेन्द्र सिंह राजू, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विवके गोड राजू, यशवंत यादव, मनीष कुमार यादव, हरिनारायण द्विवेदी राजेन्द्र सिंह, रामनिवास प्रसाद, सपना चैहान, नीतू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के उपरांत क्रीड़ाधिकारी कुशीनगर रवि कुमार निषाद के आये हुये अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking