News Addaa WhatsApp Group link Banner

खेल से होता है प्रतिभा का निखार

गौतम मुनि तिवारी

Reported By:
Published on: Oct 7, 2024 | 6:32 PM
2381 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खेल से होता है प्रतिभा का निखार
News Addaa WhatsApp Group Link

मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खेल के मैदान सिकटिया में आयोजित किया गया।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : तहसील कर्मियों ने आयोजित किया विदाई समारोह

प्रतियोगिता का शुभारम्भ संकुल शिक्षक रामगोपाल सिंह एवं ग्राम प्रधान जमुना सागर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि नोडल संकुल शिक्षक रामगोपाल सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौध्दिक विकास होता है। न्याय पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता में सिकटिया, अथरहा , लंगड़ी, दुबौली, मुहम्मदा जमीन सिकटिया, पिपरा , देवराजपुर, मुड़ि़ला हरपुर विद्यालयों के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया।

प्राथमिक स्तर दौड़ बालक वर्ग 50 मीटर प्रथम स्थान अनूप अथरहा, बालिका प्रकृति भटौली, 100मीटर में बालक वर्ग अनूप अथरहा, बालिका वर्ग अनुराधा दुबौली ,200मी वालक वर्ग अजीत पिपरा , बालिका वर्ग में आंचल बनटोलवा , 400 मीटर बालक वर्ग में अजीत पिपरा बालिका वर्ग में अनुराधा दुबौली, कबड्डी में प्राथमिक वर्ग में अथरहा, बालिका वर्ग में कबड्डी लंगड़ी , जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में बारी टोला बालिका वर्ग में बारी टोला विजेता घोषित किए गये। सूलेख में प्राथमिक स्तर में अंशू राय प्राथमिक विद्यालय नौका टोला , जूनियर वर्ग में शशिकांत मिश्रा कम्पोजित विद्यालय बारी टोला का दबदबा रहा। खो खो, , कबड्डी, कबड्डी,खो खो,पी टी, ऊंची कूद, चित्र कला , आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

खेल में शामिल सभी प्रथम बिजेता को गोल्ड मेडल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिलवर मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परशुराम चौरसिया एवं नारायण सागर ने किया।

इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मोतीचक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सत्यवन्त सिंह , हरीश पाण्डेय, सुबीश प्रसाद, रंजीत कुमार, अरविन्द कुमार द्विवेदी, शैलेन्द्र कुमार गौतम, गुलाम अली, अशोक कुमार यादव, मिथलेश मिश्र, विनोद कुमार राय, हीरालाल, मुन्ना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

खेल से होता है प्रतिभा का निखार

मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खेल के मैदान सिकटिया में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ संकुल शिक्षक रामगोपाल सिंह एवं ग्राम प्रधान जमुना सागर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि नोडल संकुल शिक्षक रामगोपाल सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौध्दिक विकास होता है। न्याय पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता में सिकटिया, अथरहा , लंगड़ी, दुबौली, मुहम्मदा जमीन सिकटिया, पिपरा , देवराजपुर, मुड़ि़ला हरपुर विद्यालयों के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया।

प्राथमिक स्तर दौड़ बालक वर्ग 50 मीटर प्रथम स्थान अनूप अथरहा, बालिका प्रकृति भटौली, 100मीटर में बालक वर्ग अनूप अथरहा, बालिका वर्ग अनुराधा दुबौली ,200मी वालक वर्ग अजीत पिपरा , बालिका वर्ग में आंचल बनटोलवा , 400 मीटर बालक वर्ग में अजीत पिपरा बालिका वर्ग में अनुराधा दुबौली, कबड्डी में प्राथमिक वर्ग में अथरहा, बालिका वर्ग में कबड्डी लंगड़ी , जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में बारी टोला बालिका वर्ग में बारी टोला विजेता घोषित किए गये। सूलेख में प्राथमिक स्तर में अंशू राय प्राथमिक विद्यालय नौका टोला , जूनियर वर्ग में शशिकांत मिश्रा कम्पोजित विद्यालय बारी टोला का दबदबा रहा। खो खो, , कबड्डी, कबड्डी,खो खो,पी टी, ऊंची कूद, चित्र कला , आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

खेल में शामिल सभी प्रथम बिजेता को गोल्ड मेडल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिलवर मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परशुराम चौरसिया एवं नारायण सागर ने किया।

इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मोतीचक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सत्यवन्त सिंह , हरीश पाण्डेय, सुबीश प्रसाद, रंजीत कुमार, अरविन्द कुमार द्विवेदी, शैलेन्द्र कुमार गौतम, गुलाम अली, अशोक कुमार यादव, मिथलेश मिश्र, विनोद कुमार राय, हीरालाल, मुन्ना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग मथौली बाजार मोतीचक

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking