मथौली बाजार/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा,सुशासन की नितियों के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 5 स्थित कार्यालय में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों से जनता संतुष्ट हैं। योगी सरकार सेवा, सुरक्षा, सुशासन पर विशेष ध्यान दे रही है।वही नगर के विकास के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना, आकांक्षी नगर योजना, नगरीय पेयजल योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। जिससे जनता को लाभ मिले।
अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के जनता के सुविधा लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है की नगर मे विभिन्न विकास कार्य,साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को प्रदेश सरकार के उपलब्धियों संबंधित बुकलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभासद रविन्द्र सैनी, पारस साहनी,महेंद्र यादव, बसंत साहनी,सीएम अर्बन फेलो मुकेश प्रसाद, श्रीराम कुशवाहा,विजय सिंह, अनिल कुमार, प्रिंस गोंड, त्रिलोकी जायसवाल,मोनू कन्नौजिया, आकाश चौरसिया सहित, सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…