Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 19, 2021 | 8:12 PM
394
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।सुकरौली ब्लाक के बढ़या बुजुर्ग न्याय पंचायत में न्याय पंचायत अध्यक्ष रविंद्र पटेल व कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार कनौजिया की देखरेख में महा जनसंपर्क अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमरेंद्र प्रताप मल्ल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जन सूचना अधिकार के प्रदेश सचिव श्री सुदामा गिरी , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की महिला जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा, सुकरौली ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बंधु यादव, ब्लाक महासचिव अर्जुन पटेल, ब्लॉक सचिव कमलेश पटेल रमाशंकर चौधरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश पटेल, जगदीश भारती बनारसी चौधरी, युवा साथी आशुतोष कुमार गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान राम गति पटेल, हरिकेश गुप्ता पवन राजभर, खुशीलाल शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे, इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक पूछा गया, किसानों की समस्याओं बात के साथ महंगाई पर लोगों की प्रतिक्रिया को सुना गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस जनों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए महंगाई बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। सभा के माध्यम से सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए अपील की गई।
Topics: सुकरौली