Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 12, 2022 | 6:54 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र हाटा के नगर पंचायत सुकरौली पीएनबी बैंक के निकट निजी बाजार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 180 गैस कनेक्शनो का वितरण सांसद विजय कुमार दुबे तथा विधायक मोहन वर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आलोक इंडियन गैस एजेंसी के संचालक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस योजना के आने वाले लाभार्थियों को गैस वितरण करते हुए आमजन तक हर योजनाओं को पहुंचाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान, सुभाष पांडे, भागवत चौहान, ग्राम प्रधान सत्यकाम पांडे, सेक्टर संयोजक शैलेंद्र प्रताप यादव, शिक्षक नेता आशुतोष पांडे, आईटी सेल संयोजक तेज प्रताप गुप्ता, सत्यवान सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंकित कुमार बुलेट, मंडल कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान अशोक कुमार पत्रकार, दिलीप गुप्ता, अरविंद शर्मा, पूर्व प्रधान नर्मदा शाही, चंद्रिका गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, पिंटू सिंह, संतोष सिंह, रणजीत सिंह, पट्टू राजेश सिंह, फिरोज अंसारी, केशव सिंह, त्रिभुवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली