Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 7, 2022 | 4:22 PM
659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर I हाटा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत सुकरौली के वॉर्ड संख्या 4 बुद्धनगर के बूथ संख्या 195 (जोलहिनिया) 197 (चकनीलकंठ) मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दूबे ने डोर टू डोर पहुंचकर मतदाताओं से मिलकर स्थिति को जाना। उक्त अवसर पर चकनीलकंठ ग्राम मे उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ने जिस तरह से विधान सभा चुनाव मे प्रचण्ड बहुमत से प्रदेश मे भाजपा की सरकार दोबारा बनाया है,उसी तरह विकास की गति को तेज रफ्तार देने के लिए नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के होने वाले चुनाव मे पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाए । उन्होंने कहा कि जनवरी2023 मे जिसकी भी उम्र 18 पूर्ण हो रहा है उन सभी का नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराने के साथ संगठन के हाथों को मजबूत बनाए। साथ ही केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभावान्वित किया जा रहा है।
उक्त अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीभागवत चौहान,मण्डल अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा के बरिष्ठ नेता अशोक कुमार पत्रकार, सांसद के मिडिया प्रभारी निखिल कुमार उपाध्याय, भोरीक चौहान, सत्यवान सिंह,संजीव जायसवाल, पूर्व प्रधान राजेश जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय,आई. टी. जिला सहसंयोजक तेजप्रताप गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष कान्हा श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, समाजसेवी डॉ रवीश सिंह , अमन सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, भीम राजभर, विरेन्द्र कुमार राजभर, रामनक्षत्र सिह, जयश्रीराम, राजेन्द्र कुमार राजाबाबू, संजीव जायसवाल , लाल बहादुर निषाद,शम्भू मिश्रा ,मोहित यादव, पारस, विशाल चौहान, चेतन यादव, सुरेश गुप्ता, श्रवण, किशुन मद्धेशिया, सत्येन्द्र पाठक, विनय सिंह, दीपक जायसवाल ,घनश्याम चौहान , पदाधिकारी, राजस्व निरीक्षक प्रदुम्मन राव, बी. एल. ओ. रीना राय, हरिश्चन्द्र, सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण व काफी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली