Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 30, 2022 | 5:20 PM
1105
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। कस्बों में सड़क किनारे बने हुए नालियों एवं सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए दुकानदारों को तहसील एवं नगर प्रशासन ने अनाउंस कर अतिक्रमण स्वयं से हटाने को कहा था अतिक्रमण न हटाए जाने की स्थिति में तहसील व नगर प्रशासन के संयुक्त अभियान में जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्तीकरण की करवाई करते हुए सड़क पर बने नालियों एवं पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
नगर पंचायत सुकरौली के द्वारा कुछ दिनों पूर्व सड़क पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ जारी सूचना तथा तय समय पर की जाने वाली कार्यवाही के पूर्व ही कुछ लोगो ने अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया।सुबह से ही कार्यवाही की सूचना से पूरे कस्बे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा।वही कुछ लोगो ने अपने सामने के अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लिया ताकि वे प्रशासन तथा नगर निगम की कार्यवाही से बच सके।
Topics: सुकरौली