Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 12, 2022 | 3:22 PM
431
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। आज़ादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की अपील पर देश व प्रदेश में सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के संस्थानों द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ साथ सभी लोगों को तिरंगा यात्रा निकालने की अपील की जा रही हैl इसी क्रम में गुरुवार को किसान इंटरमीडिएट कालेज बेलवा बलुआ के छात्र छात्राओं के साथ समस्त शिक्षको ने आसपास के गांवों का भ्रमण किया। रैली में बच्चों द्वारा हाथों में तिंरगा लेकर देशभक्ति नारो से माहौल देशभक्तिमय हो गया।
साथ ही लोगों से अपील किया गया कि सभी लोग आजादी के महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने अपने घरों पर झण्डा फहराये l इस तिरंगा यात्रा के प्रभात फेरी आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य प्रताप सिंह सहित रत्नेश कुमार दूबे, सुरेंद्र कुमार पांडेय, धर्मवीर सिंह, पुष्पेंद्र किशोर पाल, तौसीफ आलम, प्रमोद कुमार प्रजापति, रामदीन प्रजापति, श्रीमती प्रीति सिंह, जयराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, मिर्जा यादव सहित अन्य अध्यापक गण तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली