Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 30, 2023 | 6:48 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। आज समाप्त हुए गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधान परिषद सदस्य के चुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य बक्सो में बंद हो गया। लेकिन सूची में नामित मतदाताओं ने वोट डालने में कम रुचि दिखाई। जिससे शाम चार बजे तक समाप्त हुए मतदान केवल 39प्रतिशत के लगभग रहा।
बताते चलें कि सुकरौली ब्लॉक में नामित मतदाताओं की सूची में कुल 862 पुरुष तथा महिला शामिल थे। जिसमें केवल 336 मतदाताओं ने अपना मत देने मतदान केंद्र सुकरौली ब्लाक में पहुंचे।इस दौरान सुरक्षित और भयमुक्त मतदान कराने मेंआशुतोष सिंह थानाअध्यक्ष तुर्कपट्टी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र राव पुलिस लाइन तथा आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी सुकरौली अपनी टीम के साथ मतदान केंद्र पर मुस्तैद रहे।
अब जीत का सेहरा किसके सर चढ़ता है यह तो आने वाले निर्धारित तिथि को ही पता चल पाएगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली