Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 23, 2023 | 7:03 PM
443
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विद्यालय में फरवरी माह में सम्पन्न हुई मासिक परिक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों में रोजिना परवीन , गणेश मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए. प्रवीण , करण , पंकज गौतम , आकांक्षा, मनीष संतोषी सिंह, ,अजंली विश्वकर्मा , गणेश मौर्या, सागर, सत्यम व अर्पित , अंकुश , शीतल , आर्यन व सीमा ने पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह यादव , राकेश चतुर्वेदी, रविन्द्र शाही, रामसमुझ यादव संजय यादव व कृष्ण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक सुनील यादव, प्रधानाचार्य भरत चतुर्वेदी ने बच्चों को सम्बोधित किया। विद्यालय के अध्यापिकाएं व अध्यापकगण सभी ने बच्चों के उत्साह वर्धन का कार्य किया।
Topics: सुकरौली