News Addaa WhatsApp Group link Banner

ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Jan 20, 2025 | 6:54 PM
371 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील में ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने भुगतान हेतू दिए आवेदन पत्रों को फीडिंग कराने के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा‌।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने तहसीलों में बीते 24 मई2023 को सम्पूर्ण तहसीलों में विभिन्न बैंकों के जमा कर्ताओं का फार्म जमा कराया गया था जिसमें आज तक उन फार्मों की न फीडिंग करायी गयी और न भुगतान हुआ। जिसके बजह से ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने 24 सितम्बर2024को जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग किया था।जिसका अभी तक पालन न होने से ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष एस एन गिरी के नेतृत्व में जमाकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए बडस एक्ट 2019 अधिनियम के तहत पालन करते हुए समस्त आवेदन पत्रों का फींडीग कराने हेतु तहसीलदार नरेंद्र राम को ज्ञापन सौपा।इस दौरान एस एन गिरी ने बताया कि भारत सरकार व संसद द्वारा सर्व सम्मति से बडस एक्ट 2019 ने समस्त राज्यों को इस कानून के तहत प्राइवेट बैंकों में जमा पीड़ितों के भुगतान के लिए आवेदन लेकर एक सौ अस्सी दिन में कारवाई करते हुए, आवेदकों की जमा राशि को भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया था।

इस दौरान बीरेंद्र कुमार,बिकाउ प्रसाद,इसरार अली नागेंद्र विश्वकर्मा मुसफ अली,मुद्रिका प्रसाद रामदरश साहनी ओम प्रकाश गुप्ता हरिश्चंद्र,धंनजय वोझा बलवन्ती देवी द्रोपती देवी गिरधर प्रजापति जवाहर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking