कुशीनगर। देर सायंकाल तमकुहीराज कस्बा में चौकी प्रभारी महेश मिश्र के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनों की बारीकी से जांच की। चेकिंग के दौरान जो वाहन स्वामी अपने वाहन से संबंधित स्वामित्व प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, ऐसे वाहनों को मौके पर ही सीज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
वहीं बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। चौकी प्रभारी महेश मिश्र ने चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक भी किया।
इसके साथ ही गन्ना पेराई सत्र को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टिव स्टीकर भी लगवाए गए, ताकि रात्रि के समय दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जा सके।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…