Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2021 | 6:26 PM
586
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बीईओ तमकुहीराज ने गुरूवार को लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य के गुणवत्ता की जांच करने के साथ ही विद्यालय के अभिलेखों की भी जांच की।उन्होने डीबीटी डाटा फीडिंग कार्यो की जानकारी लेने के बाद इस कार्य में तेजी लाने की बात कही।
गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह प्राथमिक विद्यालय माधोपुर,पूर्व मावि माधोपुर,प्रा वि मुन्नीपट्टी, प्रा वि श्यामपट्टी,प्रा वि गोसाईपट्टी, प्रा वि चखनी मिश्र,प्रा वि गौरी इब्राहिम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरी नरोत्तम का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बीईओ ने छात्रों से हिन्दी,गणित,विज्ञान,अंग्रेजी आदि विषयों से प्रश्न पूछकर शिक्षा के गुणवत्ता की जानकारी ली,संतोषजनक जवाब मिलने पर छात्रों की सराहना की तो वहीं कुछ शिक्षकों को पढ़ाई में तेजी लाने की बात कही। स्कूलों में बन रही मध्यान्ह भोजन के मीनू एवं गुणवत्ता की जानकारी भी छात्रों से ली, शिक्षक उपस्थिति,छात्र उपस्थिति,पत्र व्यवहार पंजिका,एसएमसी पंजिका,निरीक्षण पंजिका,मिड डे मिल,शिक्षक डायरी,उपभोग पंजिका आदि पंजिकाओं की जांच की तो शिक्षकों से डीबीटी कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के बाद उसमें तेजी लाने की बात कही।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अंकिता सिंह ने कहा कि विद्यालयों की जांच की गयी,अधिकांश विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था बेहतर मिली।उन्होंने कहा कि विद्यालय से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों को शिक्षक, पूर्ण एवं सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि शिक्षण कार्य में लापरवाही हर हाल में बर्दाश्त नही की जाएगी।
Topics: जटहा बाजार