News Addaa WhatsApp Group

तर्कपट्टी: छहूं के मदीना मस्जिद में ईदउल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

सुनील नीलम

Reported By:

Jun 29, 2023  |  12:52 PM

11 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तर्कपट्टी: छहूं के मदीना मस्जिद में ईदउल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

तर्कपट्टी/कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छहूं के मदीना मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस्लाम धर्म का पवित्र त्योहार बकरीद या ईद-उल-अजहा 29 जून को मनाया गया . लेकिन क्या आपको इसके इतिहास और महत्व की जानकारी है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बकरीद मनाई जाती है.इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान में बकरीद का स्पष्ट वर्णन मिलता है.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

ऐसा बताया जाता है कि अल्लाह ने एक दिन हजरत इब्राहिम से सपने में उनकी सबसे प्रिय चीज की कुर्बानी मांगी. हजरत इब्राहिम अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे, लिहाजा उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया.अल्लाह का हुकुम मानते हुए हजरत इब्राहिम जैसे ही अपने बेटे की गर्दन पर वार करने गए, अल्लाह ने उसे बचाकर एक बकरे की कुर्बानी दिलवा दी. तभी से इस्लाम धर्म में बकरीद मनाने का प्रचलन शुरू हो गया.ईद-उल-जुहा यानी बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है. हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकुम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हुए थे.बकरीद का पर्व इस्लाम के पांचवें सिद्धान्त हज को भी मान्यता देता है. बकरीद के दिन मुस्लिम बकरा, भेड़, ऊंट जैसे किसी जानवर की कुर्बानी देते हैं. बकरीद के दिन कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक खुद के लिए, दूसरा सगे-संबंधियों के लिए और तीसरा गरीबों के लिए.इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं.

नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी की प्रक्रिया शुरू होती है.मौलाना इमामुद्दीन शाहब मस्जिद के कमेटी अली हैदर अंसारी मंजूर आलम,नबी अंसारी ,मखदूम अंसारी, जुनाब अंसारी, सफीक अंसारी,आलमगीर ,गुलाब शाह,नूर अली, नौशाद अली, मौजूद रहे

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking