Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 9, 2023 | 6:48 PM
529
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबीर की सूचना पर उजारनाथ चौराहे से 150 मी0 पूरब पकडी गोसाई वाले रास्ते पर खेल के मैदान के पास थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा चार चक्का की ट्राली (नीला व पीला रंग की) पर लदे कुल 05 बोटा शीशम की हरी लकडी व 05 बोटा जामुन की सूखी लकडी बरामद किया गया। उपरोक्त लकडी व ट्राली का कोई दावेदार नहीं आया ।
मौके से ही वन विभाग को जरिये दूरभाष सूचना देकर बुलाया गया तो वन दरोगा श्री रमेश गुप्ता, बीट प्रभारी / माली श्री राजकिशोर मिश्रा, वन रेंज तमकुहीराज मौके पर आये जिन्होने लकडी देखकर बताया कि उपरोक्त लकडी की कटान अवैध है। बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 009/23 धारा 4/10 उ0प्र0 वन संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी, कुशीनगर,उ0नि0 राम कुमार आत्रेय,का0 संतोष चौहान, का0 विजय बहादुर सिंह आदि शामिल रहे l
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया