Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 27, 2023 | 8:04 PM
557
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा 05 नफर वारण्टियों मुतुर्जा अंसारी पुत्र इस्लाम साकिन सपही बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,राममकुश उर्फ कुश पुत्र अकलू चौहान साकिन सिरपत खाड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, राजेश पुत्र हजारी साकिन खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, निखिल दुसाध पुत्र जवाहीर दुसाध साकिन तारविशुनपुर थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, रमाशंकर पुत्र मोतीचन्द साकिन कोरया टोला नोनिया पट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर,व0उ0नि0 जीत बहादुर यादव,उ0नि0 रोमेश कुमार,उ0नि0 गौरव राय,उ0नि0 वेद प्रकाश सिंह,उ0नि0 तपनरायण राम,उ0नि0 अभिषेक सिंह आदि सहित कई कांस्टेबल एवं पुलिस कर्मी शामिल रहें l
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया