Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 8, 2020 | 5:28 AM
899
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
लखनऊ । पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस को सीएम की हरी झंडी का इंतजार है। सूत्रों की माने तो दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों के तबादले लंबित हैं जिन्हें मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है। इसमें लगभग एक दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं साथ ही दो एडीजी और आधा दर्जन आईजी स्तर के अधिकारी भी तबादला एक्सप्रेस में सवार हो सकते हैं।
चर्चा यह भी है कि तबादला एक्सप्रेस में उन 18 अफसरों में से कुछ को शामिल किया जा सकता है, जिन्हें अभी हाल ही में प्रान्तीय पुलिस सेवा से आईपीएस कैडर में प्रोन्नति मिली है।
प्रोन्नति के बाद ये अफसर अपनी नयी तैनाती की बाट जोह रहे हैं। माना जा रहा है कि राष्टपति पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद पीपीएस से आईपीएस बने पूर्व में काफी लम्बे समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में एसपी यातायात की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके आदित्य प्रकाश वर्मा को उनकी ईमानदारी, कौशल और मेहनत का फल जिले का कप्तान बनाकर दिया जा सकता है।
गोरखपुर में तैनाती के दौरान एसपी ट्रैफिक के रूप में आदित्य प्रकाश वर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी उन्होंने मुख्य पुलिसिंग को पीछे छोड़ते हुए यातायात पुलिस को मुख्य भूमिका में ला दिया था।
सड़कों चौराहों पर उनकी मौजूदगी से न सिर्फ अपराध में कमी आई थी बल्कि अपराधियों में भी खौफ था।